" Image by { wrestling Tv} "
अलमाटी । गत विजेता सरिता मोर ( 59 भारवर्ग ) ने एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में शानदार वापसी करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया । फाइनल में उन्होंने लगातार नौ अंक हासिल किए । जबकि सीमा बिस्ला ( 50 भारवर्ग ) और पूजा ( 76 भारवर्ग ) कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं । सीमा ने ताइपेई की यंग सन लिन को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराया । पूजा ने कोरिया की सियोन जियोंग को 5-2 से पराजित किया । 68 भारवर्ग में निशा दोनों मुकाबले हार पदक की होड़ में शामिल नहीं हो पाई । पिछले साल नई दिल्ली में स्वर्ण जीतने वाली सरिता फाइनल में मंगोलिया की शूवदोर के खिलाफ 1-7 से पिछड़ रही थीं लेकिन उन्होंने एक के बाद एक अंक हासिल करते हुए स्कोर 7-7 किया और फिर 10-7 से जीत हासिल कर ली । सरिता ने शूवदोर से पहले मुकाबले में मिली हार का हिसाब भी बराबर कर लिया ।