चेन्नई । महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल में जीत की राह पर लौटने के लिए शुक्रवार को पंजाब किंग्स के मजबूत बल्लेबाजी क्रम के सामने गेंदबाजी में सुधार करके उतरना होगा । चेन्नई को पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने सात विकेट से हराया जबकि पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को बड़े स्कोर वाले मैच में चार रन से मात दी । वानखेड़े स्टेडियम पर ओस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना चाहेगी । चेन्नई ने पहले मैच में सात विकेट पर 188 रन बनाए थे जिसमें सुरेश रैना ने 54 , मोइन अली ने 36 और सैम करन ने 34 रन का योगदान दिया था । सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ , फाफ डु प्लेसिस और धोनी उस मैच में नहीं चल सके थे । उसके बाद चेन्नई के गेंदबाज बड़ा स्कोर भी नहीं बचा सके । धवन और पृथ्वी ने दिल्ली के लिए 138 रन की साझेदारी करके मैच आसानी से जीता । दीपक चाहर , सैम करन , शार्दुल ठाकुर , रविंद्र जडेजा और मोइन सभी ने रन लुटाए । अब कुशल रणनीतिकार धोनी पर दारोमदार होगा कि इस हार के सदमे से निकालकर टीम को अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करें । उन्हें इसके लिए मोर्चे से अगुवाई करनी होगी ।
पटरी पर लौटने को बेताब चेन्नई चेन्नई एक्सप्रेस
April 15, 2021
0
" Image by (ABP News }"