पीएफआरडीए का प्रस्ताव .75 साल तक एनपीएस खाता चलाने की मांगी अनुमति
पीएफआरडीए ने प्रस्ताव में यह भी शामिल किया है कि अगर कोई व्यक्ति 60 साल की उम्र के बाद एनपीएस से जुड़ता है , तो उसे 75 की उम्र तक खाता चलाने और रिटर्न पाने की इजाजत दी जाए । अभी एनपीएस खाते पर अधिकतम 70 साल की उम्र तक ही रिटर्न मिल सकता है । प्राधिकरण के चेयरमैन सुप्रतीम बंधोपाध्याय ने कहा है कि पिछले 3.5 वर्षों में 60 साल से SAGAR अधिक उम्र के 15 हजार लोगों ने एनपीएस खाता खुलवाया है । इसे देखते हुए योजना में शामिल होने की अधिकतम उम्र सीमा 5 साल और बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है ।