" Image By { https://www.hindustantimes.com/ }
मुंबई । राजस्थान रॉयल्स अपने पहले मुकाबले में जीत की दहलीज पर पहुंचकर हार गई थी । यही नहीं खिलाड़ियों की चोट से भी टीम परेशान है । तेज गेंदबाज जोफरा आर्चर की सेवाएं अभी उपलब्ध नहीं हैं और उस पर ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस आईपीएल सीजन से ही बाहर हो गए हैं । संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम को बृहस्पतिवार को आत्मविश्वास से भरी दिल्ली की टीम से भिड़ना है , जिसमें नए कप्तान ऋषभ के अलावा शिखर और पृथ्वी शॉ जैसे बल्लेबाज हैं । राजस्थान को सैमसन से एक और प्रेरणादायी पारी की उम्मीद होगी । दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में चेन्नई को सात विकेट से हराया लेकिन रॉयल्स को पंजाब के खिलाफ बड़े स्कोर वाले मैच में चार रन से शिकस्त झेलनी पड़ी । पंजाब के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम कप्तान के रूप में सैमसन ( 119 रन ) के पहले ही मैच में आईपीएल शतक की बदौलत अंत तक मैच में बनी हुई थी ।