दिल्ली को 3 विकेट से हराया , रॉयल्स का खाता खुला
" image by { India Fantasy }"
मुंबई । डेविड मिलर ( 62 ) की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की मदद से राजस्थान ने बृहस्पतिवार को दिल्ली कैपिटल्स को कड़े मुकाबले में दो गेंद शेष रहते तीन विकेट से हरा दिया । दिल्ली मैन ऑफ द मैच जयदेव उनादकट ( 3/15 ) की शानदार गेंदबाजी के आगे 8 विकेट पर 147 रन ही बना पाई । कप्तान ऋषभ पंत ( 51 रन ) ने अर्द्धशतकीय पारी खेली । जवाब में राजस्थान ने 19.4 ओवरों में 7 विकेट पर 150 रन बना लिए । मौरिस ने छक्के से दिलाई जीत ... मिलर के अलावा क्रिस मौरिस ( 36 * ) ने उपयोगी पारी खेली । पिछली बार पंजाब के खिलाफ कप्तान सैमसन ने अंतिम गेंद पर खुद छक्के मारने का प्रयास करने के लिए उन्हें स्ट्राइक नहीं दे दी । इस बार जब अंतिम ओवर में छह गेंदों पर 12 रन चाहिए थे । तब 16.5 करोड़ रुपये के अनुबंध वाले मौरिस ने 14 रन बनाए जिसमें दो छक्के थे । टॉम कुरेन की अंतिम तीन गेंदों पर चार रन चाहिए थे और मौरिस ने छक्का जड़कर जीत दिलाई ।
मौरिस ने 19 वें ओवर में रबादा पर भी दो छक्के मारे थे । राजस्थान की यह सीजन की पहली जीत है ही । दिल्ली के खिलाफ उसे पांच हार के बाद पहली जीत मिली है । हालांकि राजस्थान की शुरुआत खराब हुई जब 42 रन पर टीम ने पांच विकेट खो दिए थे । क्रिस वोक्स ने ओपनर मनन वोहरा ( 09 ) और जोस बटलर ( 02 ) को तीसरे ओवर में तीन गेंदों के अंदर आउट कर दिया । अगले ओवर में रबादा ने पिछले मैच के शतकवीर सैमसन ( 04 ) को शिखर के हाथों कैच करा दिया । शिवम ( 02 ) आवेश खान ( 3/32 ) का शिकार बने । शिखर ने पकड़े तीन कैच ... धवन ने मैच में तीन कैच पकड़े उनके आईपीएल में अब 79 कैच हो गए हैं । पांच विकेट गंवाने के बाद राजस्थान मैच हारती नजर आ रही थी लेकिन मिलर ने मोर्चा संभाल लिया । मिलर ने 43 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए । मिलर ने राहुल तेवतिया ( 19 ) के साथ छठे विकेट पर 48 रन जोड़े ।