"Image by { https://indianexpress.com }
सीजन के पहले मैच में कोलकाता के खिलाफ जल्द आउट हो गए वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ इस मैच में अपनी 49 वीं अर्द्धशतकीय पारी जड़ी । इसके साथ ही उन्होंने दो रिकॉर्ड भी तोड़े । पहला वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हो गए । इससे पहले रिकॉर्ड चेन्नई सुपरकिंग्स के महेंद्र सिंह धोनी ( 833 ) के नाम था । वॉर्नर के अब 20 पारियों में 54.75 की औसत से 876 रन हो गए हैं जिसमें आठ अर्द्धशतक और दो शतक शामिल हैं । यही नहीं वह मुंबई के रोहित शर्मा को पछाड़कर आईपीएल इतिहास के सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज भी हो गए । उनके अब 144 मैचों में 5311 रन हो गए हैं । अब वह विराट कोहली ( 5944 ) और सुरेश रैना ( 5422 ) से पीछे हैं ।