सनराइजर्स को छह रन से हराया , विराट की टीम की लगातार दूसरी जीत , हैदराबाद को मिली दूसरी पराजय
चेन्नई । ' मैन ऑफ द मैच ' ग्लेन मैक्सवेल ( 59 ) के अर्द्धशतक और स्पिनर शाहबाज अहमद ( 3/7 ) की गेंदबाजी से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 149 के स्कोर का बचाव करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में छह रन से हरा दिया । यह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की लगातार दूसरी जीत है । हैदराबाद के लिए कप्तान डेविड वॉर्नर ( 54 ) ने मनीष पांडेय ( 38 ) के साथ दूसरे विकेट पर 83 रन की साझेदारी की लेकिन मिडिल ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लेकर सनराइजर्स के लिए मुश्किलें पैदा कर दी ।
शाहबाज के एक ओवर में 3 विकेट : तेरहवें ओवर तक हैदराबाद जीत की ओर बढ़ती नजर आ रही थी लेकिन जैमिसन ने वॉर्नर को कैच करा दिया । शाहबाज अहमद ने 17 वें ओवर में तीन विकेट लेकर हैदराबाद की बल्लेबाजी को पटरी से ही उतार दिया । बेयरस्टो ( 12 ) और मनीष को लगातार दो गेंदों पर आउट किया और ओवर की अंतिम गेंद पर अब्दुल समद ( 00 ) को कैच कर लिया । विजय शंकर ( 03 ) भी नहीं चले । अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए थे लेकिन राशिद खान ( 17 ) के प्रयासों के बावजूद टीम लक्ष्य से दूर रह गई ।
मैक्सवेल का पांच साल बाद अर्द्धशतक : इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने पहले निमंत्रण पाकर 8 विकेट पर 149 रन बनाए । कप्तान विराट कोहली ने 33 रन का योगदान दिया । मैक्सवेल का 41 पारियों में यह पहला अर्द्धशतक है । उन्होंने 38 गेंदों पर अपना पचासा पूरा किया । पिछला अर्द्धशतक उन्होंने 2016 में बनाया था । ओपनर विराट और मैक्सवेल के बीच तीसरे विकेट पर 44 रन की साझेदारी हुई ।
हैदराबाद ने मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाज जैसन होल्डर ( 3/30 ) को उतारा था जिन्होंने विराट कोहली को धीमी गेंद पर कैच करा दिया । मैक्सवेल भी उनका ही शिकार बने । एबी डीविलियर्स ( 01 ) और वाशिंगटन सुंदर ( 08 ) भी सस्ते में आउट हो गए थे । एजेंसी