केकेआर को दस रन से मिली मात , रसेल का 5 विकेट लेना भी न आया काम
चेन्नई । ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ( 5/15 ) के शानदार प्रदर्शन के बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स मंगलवार को यहां गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के हाथों 10 रन से हार का सामना करना पड़ा । केकेआर की टीम 153 के लक्ष्य का पीछा करते हुए सात विकेट पर 142 रन ही बना सकी । राहुल चाहर ने 27 रन देकर चार विकेट लिए । मुंबई की टीम 152 रन ही बना पाई थी लेकिन गेंदबाजों के पलटवार से रोहित की टीम दूसरे मैच में खाता खोलने में सफल रही ।
चाहर का घातक स्पैल ... लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी हुई थी जब नीतीश राणा ( 57 ) और शुभमन गिल ( 33 ) ने पहले विकेट पर 72 रन जोड़ लिए थे । गेंद रुककर आ रही थी और ऐसे में रन बनाना आसान नहीं था । नौवें ओवर में आए चाहर ने अपने चार ओवरों में चार विकेट निकालकर बाजी पलट दी । गिल के अलावा राहुल त्रिपाठी ( 05 ) , मोर्गन ( 07 ) और राणा उनके ही शिकार बने । मध्यक्रम के चरमराने से कोलकाता दबाव में आ गई ।
अंतिम ओवर में कोलकाता को 15 रन चाहिए थे लेकिन बोल्ट ने चार रन दिए और दो विकेट भी अपनी झोली में डाले । रसेल को तीसरी और कमिंस को चौथी गेंद पर आउट कर केकेआर की उम्मीदें ध्वस्त कर दीं । एजेंसी निमंत्रण पाकर बल्लेबाजी को उतरी मुंबई की शुरुआत खराब हुई थी जब ओपनर क्विंटन डि कॉक ( 02 ) दस के टीम स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे ।
कप्तान रोहित ( 43 ) और सूर्यकुमार ( 56 रन ) ने दूसरे विकेट पर 76 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने का प्रयास किया । सूर्यकुमार ने 33 गेंदों पर आईपीएल की अपनी 12 वीं अर्द्धशतकीय पूरी की । सूर्य ने 36 गेंदों की पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए । उनका 99 मीटर का एक छक्का तो चेपक . स्टेडियम की छत पर जाकर गिरा । ग्यारहवें ओवर में शाकिब की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में सूर्यकुमार ने गिल को कैच थमा दिया । उसके बाद मुंबई की बल्लेबाजी पटरी से उतर गई ।
इशान किशन एक रन ही बना सके और जब रोहित से बड़ी पारी की उम्मीद थी तब कमिंस ने 16 वें ओवर में उन्हें भी बोल्ड कर दिया । पंड्या बंधु ( हार्दिक और क्रुणाल ) एकसमान 15-15 रन ही बना सके । प्रसिद्ध कृष्णा महंगे पड़े लेकिन वरुण चक्रवर्ती और शाकिब ने रनों पर अच्छा अंकुश रखा । दस से 15 ओवरों के बीच 33 रन ही आए ।
ReplyForward |